निगम के स्कूलों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र
निगम के बांग्ला माध्यम के स्कूलों में 552 पद रिक्त उर्दू माध्यम के प्राथमिक विद्यालयों में 150 पद, हिंदी में 149, अंग्रेजी में 24 व ओड़िया माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के पांच रिक्त पद कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. सबसे खराब हालत हिंदी, अंग्रेजी व उड़िया […]
निगम के बांग्ला माध्यम के स्कूलों में 552 पद रिक्त
उर्दू माध्यम के प्राथमिक विद्यालयों में 150 पद, हिंदी में 149, अंग्रेजी में 24 व ओड़िया माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के पांच रिक्त पद
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. सबसे खराब हालत हिंदी, अंग्रेजी व उड़िया भाषी स्कूलों की है. शिक्षकों के अभाव में बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ रहा है. ऐसे निगम के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए जल्द ही कोलकाता नगर निगम स्थायी पदों पर शिक्षकों को नियुक्त करेगा.
वेस्ट बंगाल म्युनिसिपल सर्विस कमीशन के जरिए शिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा. मेयर इन काउंसिल की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हो चुका है. अब इसे मंगलवार को निगम के मासिक अधिवेशन में पास कराया जायेगा. जानकारी के अनुसार निगम के बंगला माध्यम के स्कूलों में स्वीकृत पद 731 जबकि 552 पद रिक्त हैं.
इसी तरह उर्दू माध्यम के प्राथमिक विद्यालयों में 150, हिंदी में 149, अंग्रेजी में 24 व उड़िया माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के 5 रिक्त पद हैं. सभी रिक्त पदों पर शीघ्र शिक्षकों की भर्ती होगी. गत वर्ष निगम ने अपने स्कूलों के लिए अस्थायी पदों पर 100 शिक्षकों को नियुक्त किया था.