कोलकाता : राज्य पुलिस के सीआइडी अब राज्यभर में होनेवाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं की जांच करेगी. राज्य के सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस प्रमुखों को राज्य के गृह विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है, जिसमें भीड़ की हिंसा की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
किसी भी क्षेत्र में संभावित हिंसा की घटनाओं पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) को दी गयी है.कुछ महीनों से राज्य के विभिन्न जगहों में सामूहिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं. कहीं बच्चा चोरी के संदेह में तो कहीं गाड़ी चोरी के संदेह में, कहीं मवेशी चोर के संदेह में कई लोगों की पीट-पीट कर हत्या की जा चुकी है. राजधानी कोलकाता से लेकर उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी चिंतित थीं. इन घटनाओं की जांच सीआइडी से कराने का निर्णय लिया गया है.