15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवराज का ममता सरकार पर बड़ा हमला कहा, ”बंगाल में आराजकता का राज”

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सदस्यता अभियान के संयोजक व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बंगाल में सदस्यता अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह है. लाइन लगकर लोग सदस्य बन रहे हैं. देश को लोग मोदी जी के साथ हैं. पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल के कुशासन से मुक्ति […]

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सदस्यता अभियान के संयोजक व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बंगाल में सदस्यता अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

लाइन लगकर लोग सदस्य बन रहे हैं. देश को लोग मोदी जी के साथ हैं. पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल के कुशासन से मुक्ति चाहती है. बंगाल में अभी तक सदस्यता अभियान के 38 लाख फार्म जमा हुए हैं. ऑनलाइन में कनेक्टिविटी के कारण कुछ परेशानी हो रही हैं, लेकिन शीघ्र ही तकनीकी गड़बड़ी दूर कर ली जायेगी. श्री चौहान ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की और जनसंघ के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी और संजय सिंह उपस्थित थे.

* ट्रिपल तालाक का विरोध कर तृणमूल ने दिया अन्याय का साथ

श्री चौहान ने कहा, मध्ययुगीन प्रथा तीन बार तालाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय था. संसद में तीन तालाक विधेयक पारित होने के बाद मुस्लिम बहनों के अधिकार छीनने की परंपरा समाप्त हो गयी. यह ऐतिहासिक फैसला है. मुझे इस बात की तकलीफ है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होने के बावजूद ट्रिपल तालाक विधेयक का विरोध किया. मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय का विरोध नहीं कर अन्याय का समर्थन किया है. तृणमूल की विरोध का निंदा करता हूं.

* तृणमूल की तुष्टीकरण को जनता ने नाकारा

श्री चौहान ने कहा : तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार, अन्याय, तुष्टीकरण की राजनीति व प्रदेश के साथ लूट को जनता ने नाकारा दिया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को 18 सीटें व 40 फीसदी वोट मिले हैं. इससे दीदी घबराई हैं और चुनाव की तैयारी शुरू की है. आज भी बंगाल में टैलेंट की कमी नहीं है. चंद्रयान में युवा वैज्ञानिक बंगाल के हैं. चुनाव रणनीति बनाने के लिए बंगाल का कोई नहीं मिला. चुनाव रणनीति बनाने के लिए बाहर से लोग लाये.

* दीदी को तब बोले, जब दीदी सुने

श्री चौहान ने तृणमूल कांग्रेस के ‘दीदी को बोलो’ अभियान पर टिप्पणी करते हुए कहा : दीदी को तब बोलें, जब दीदी सुनती. दीदी सुनती नहीं है. ममता जी घबराई हैं. परेशान हैं. भाजपा की नकल कर रही है. आज बंगाल में चारों तरफ आराजकता का राज है. पहले कांग्रेस, फिर वाममोर्चा ने अब तबाही की इंतहा ममता बनर्जी ने कर दी.

* दीदी की सरकार नहीं, चल रहा पुलिसिया राज

श्री चौहान ने कहा : बंगाल में दीदी की सरकार नहीं पुलसिया राज चल रहा है. थाने टीएमसी चला रही है. पुलिस टीएमसी की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है. भाजपा तेजी से बढ़ रही है. परेशान होकर राज्य में हिंसा का खूनी खेला जा रहा है. भाजपा के 74 कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं. यह कैसा लोकतंत्र है. लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है.. विदेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाया जा रहा है. उन्होने जोर देकर कहा :विदेशी घुसपैठिये पहचाने जायेंगे और बाहर किये जायेंगे.

* फ्लॉप नेता कर रहे हैं बैठक

श्री चौहान ने राज ठाकरे और ममता के बीच बैठक पर टिप्पणी करते हुए कहा : नाच न जाने आंगन टेढ़ा, फॉलप नेता मिल रहे हैं और बहाने बना रहे हैं. इवीएम प्रमाणित है. मन को बहलाने के लिए बहाना बनाना अच्छा है. इवीएम के कारण जीत होती,तो छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के परिणाम ये नहीं होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें