पकड़े गये लाखों का चूना लगाने वाले बंटी-बबली

कोलकाता : टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी खोलकर काफी किफायती दर पर ट्रेन, फ्लाइट व हेलीकॉप्टर सेवाओं का टिकट काटकर टूर ऑपरेटरों से लाखों रुपये बटोर कर भागनेवाले शातिर बंटी-बबली को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिषेक दास और सुदीप्ता दास है. उन्होंने लेकटाउन इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2019 6:25 AM

कोलकाता : टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी खोलकर काफी किफायती दर पर ट्रेन, फ्लाइट व हेलीकॉप्टर सेवाओं का टिकट काटकर टूर ऑपरेटरों से लाखों रुपये बटोर कर भागनेवाले शातिर बंटी-बबली को न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिषेक दास और सुदीप्ता दास है. उन्होंने लेकटाउन इलाके के कैनल स्ट्रीट में दफ्तर खोलकर ठगी का धंधा शुरू किया था. इनके दफ्तर से कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है.

क्या है घटना
डीसी (साउथ) मिराज खालिद ने बताया कि छह जून को न्यू अलीपुर थाने में स्वाति घोष नामक एक टूर ऑपरेटर ने इन दोनों के खिलाफ 5 लाख 22 हजार 480 रुपये ठगने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि उन्होंने केदारनाथ जाने के लिए फ्लाइट का टिकट काटने व वहां हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने के लिए इस ट्रैवल्स एजेंसी से कुल 5 लाख 22 हजार 480 रुपये का टिकट बुक कराया था.
जब इन टिकटों से पर्यटक टूर करने पहुंचे, तो सारे टिकट नकली निकले.
शिकायत लेकर रुपये वापसी के लिए जब वह ट्रैवल्स कंपनी के दफ्तर गयीं, तो पता चला कि फरवरी महीने में ही दफ्तर बंद कर दोनों फरार हैं. इसके पहले भी इनके हाथों ठगी के शिकार कई लोग वहां का चक्कर काट चुके हैं. दोनों शातिर अभिषेक दास और सुदीप्ता दास लगातार मोबाइल नंबर बदल रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद गुप्त जानकारी पर दक्षिण कोलकाता के एक ठिकाने से दोनों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

Next Article

Exit mobile version