ट्रिपल तलाक पर विवादित बयान देने वाले मंत्री सिद्दिकुल्ला को बर्खास्त करे ममता सरकार : मुकुल
।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुस्तकालय विभाग के मंत्री व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी के तीन तालाक कानून पर विवादित बयान पर बंगाल का राजनीतिक पारा गरमा गया है.भाजपा ने सिद्दिकुल्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. भाजपा के […]
।। अजय विद्यार्थी ।।
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुस्तकालय विभाग के मंत्री व जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी के तीन तालाक कानून पर विवादित बयान पर बंगाल का राजनीतिक पारा गरमा गया है.भाजपा ने सिद्दिकुल्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि सिद्दिकुल्ला चौधरी ने भारत की संघीय व्यवस्था के तहत संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने हैं.भारत की सर्वोच्च कानून बनाने वाली संस्था संसद ने बहुमत से इस विधेयक को पारित किया है और राष्ट्रपति ने भी इस विधेयक को मंजूरी दे दी है और अब यह शीघ्र हो कानून बना जायेगा.राज्य का एक मंत्री रहते हुए सिद्दिकुल्ला को यह बोलने का अधिकार नहीं है. वह इस कानून को नहीं मानेंगे. यदि वह ऐसा बोलते हैं, तो उनके खिलाफ अभी ही कानून कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह पूछे जाने पर क्या उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए. श्री राय ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देना नहीं चाहिए, वरन उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन तालाक पर कानून पारित कर लंबे समय से शोषण की शिकार मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया है.
यह ऐतिसाहिक कानून है, लेकिन उन्हें दु:ख हुआ कि तृणमूल कांग्रेस ने इस विधेयक का समर्थन तो किया नहीं, अब जब यह विधेयक कानून बन गया तो उनके मंत्री इसे नहीं मानने की बात कर रहे हैं. यह पूरी तरह से मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अन्याय है और इस अन्याय में तृणमूल कांग्रेस और उनके नेता और मंत्री शामिल हैं.