भाजपा समर्थित सरकारी कर्मचारियों ने दिखायी अपनी ताकत, कोलकाता में किया पहला सम्मेलन
कोलकाता : भाजपा के मजदूर संगठन बीएमएस समर्थित गवर्नमेंट इंप्लाइज नेशनल कन्फेडरेशन (जीइएनसी) के कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी ताकत दिखायी. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजिन एवं पब्लिक हेल्थ स्थित ऑडिटोरियम में पहला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ, पश्चिम बंग, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इंप्लाइज संघ, ऑल […]
कोलकाता : भाजपा के मजदूर संगठन बीएमएस समर्थित गवर्नमेंट इंप्लाइज नेशनल कन्फेडरेशन (जीइएनसी) के कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी ताकत दिखायी. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजिन एवं पब्लिक हेल्थ स्थित ऑडिटोरियम में पहला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ, पश्चिम बंग, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया इंप्लाइज संघ, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ पर्मानेंट कर्मचारी संघ, भारत पोस्टल इंप्लाइज फेडरेशन, आयकर कर्मी संघ पश्चिम बंग एवं सिक्किम, इंडिया म्यूजियम इंप्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन, कल्याणी बीएमएस यूनिट, इंडियन एयरपोर्ट कामगार यूनियन, पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ, एमइएस वर्कर्स यूनियन, कोलकाता एरिया, सेंट्रल फूड लेब्रोट्ररी, पश्चिम बंग विद्युत उन्नयन निगम कर्मचारी संघ, ऑर्डिनेंस फैक्टरी दमदम श्रमिक संघ, ऑल इंडिया इपीएफ इंप्लाइज संघ, वेस्ट बंगाल, नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन, हल्दिया, कोलकाता पोर्ट एंड डॉक श्रमिक यूनियन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, माइंस ऑफिसेस कर्मचारी संघ, ऑर्डिनेंस डिपो श्रमिक यूनियन अलीपुर तथा गन एंड शेल फैक्टरी मजदूर संघ सहित अन्य यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता मनोज तिग्गा, आरएसएएस के दक्षिण बंग प्रांत कार्यवह डॉ जिष्णु बसु, जीइएनसी के महासचिव व राष्ट्रीय काउंसिल सदस्य साधु सिंह तथा जीइएनसी के पश्चिम बंगाल के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने संबोधित किया. सम्मेलन में 19 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई.
इनमें रेलवे के निजीकरण पर रोक, एनपीएस खारिज करने और सीसीएस पेंशन नियम लागू करने, मुआवजा के आधार पर नियुक्ति में वन टाइम रिलेक्शेसन, केंद्र व राज्य सरकार के रिक्त पदों में भर्ती सहित विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई.