पश्चिम बंगाल में पैर पसारना चाहती है एआइएमआइएम

नवीन कुमार राय, कोलकाता : हाल ही में कोलकाता में अपना सफल कार्यक्रम करने के बाद यहां की माटी में पार्टी की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (एआइएमआइएम) ने राज्य में पैर पसारना चाहती है. इसके लिए जमीनी स्तर पर पहल शुरू हो गयी है. इधर संभावनाओं को देखते हुए पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 1:53 AM

नवीन कुमार राय, कोलकाता : हाल ही में कोलकाता में अपना सफल कार्यक्रम करने के बाद यहां की माटी में पार्टी की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (एआइएमआइएम) ने राज्य में पैर पसारना चाहती है. इसके लिए जमीनी स्तर पर पहल शुरू हो गयी है. इधर संभावनाओं को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पश्चिम बंगाल के पार्टी पर्यवेक्षक असीम वकार ने एक ट्वीट किया है.

इसको लेकर राज्य की राजनीति में तेलंगना की पार्टी के घुसपैठ की चर्चा तेज हो गयी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एआइएमआइएम पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने के मूड में है.
इस बात को ममता बनर्जी की पार्टी किस रूप में लेती हैं, यह उन पर छोड़ दिया गया है. अगर वे लोग हमारी इच्छा को दोस्त की इच्छा के रूप में लेते हैं तो हम लोग ममता बनर्जी की पार्टी के साथ रहेंगे और दुश्मन के नजरिये से देखते हैं तो एआइएमआइएम चुनाव के मैदान में मुकाबला करेगी.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले अभी तक बंगाल के किसी चुनाव में एआइएमआइएम ने कोई शिरकत नहीं की है. अभी तक इस पार्टी की पकड़ तेलंगाना में ही सीमित थी, लेकिन लोगों से मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए पार्टी ने अन्य राज्यों में विस्तार की नीति को अपनाया है. इसी कड़ी के तहत वह बंगाल में शाखा विस्तार करना चाहती है.
शुरुआती दौर में इनको जिस तरह से जनसमर्थन वर्ग विशेष का मिल रहा है, उससे इनके नेता काफी उत्साहित हैं. इसके लिए वे लोग ममता बनर्जी से सहयोग भी मांग रहे हैं. हालांकि भाजपा के खिलाफ व कई राष्ट्रीय मुद्दों पर ओवैशी ममता बनर्जी के साथ खुल कर खड़े होते नजर आये हैं.
असीम वकार ने अपने ट्वीट लिखा है कि यह सच है कि राष्ट्रीय दल के नजरिये से देखने से हमलोग एक छोटी राजनीतिक पार्टी हैं. दीदी (ममता बनर्जी) हमलोगों की ताकत कम सोच कर हमारी उपेक्षा न करें, क्योंकि हमारी ताकत एटम बम की तरह है.
गौर करने की बात यह है तृणमूल कांग्रेस और एआइएमआइएम के बीच कुछ दिनों से संगठन विस्तार को लेकर रस्साकसी चल रही है. बीते दिनों संगठन के विस्तार के लिए पार्टी की ओर से राज्य सरकार के पास एक आवेदन कर नजरूल मंच में एक कार्यक्रम करने की अपील की गयी थी, लेकिन सब कुछ तय मानदंड के तहत रहने के बावजूद कार्यक्रम के मात्र कुछ घंटा पहले अनुमति को खारिज कर दिया गया. किस वजह से अनुमति को खारिज किया गया, इसकी वजह राज्य सरकार ने नहीं बतायी.

Next Article

Exit mobile version