35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

डायमंड हार्बर के पास सड़क धंसी, काकद्वीप व कोलकाता के बीच वाहनों की आवाजाही बंद

Advertisement

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 117 का हिस्सा अचानक धंस गया. इससे कोलकाता से काकद्वीप रूट पूरी तरह से बंद हो गया है. यह हादसा जेटी घाट के पास हुआ है. इसके कारण काकद्वीप से कोलकाता जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 117 का हिस्सा अचानक धंस गया. इससे कोलकाता से काकद्वीप रूट पूरी तरह से बंद हो गया है. यह हादसा जेटी घाट के पास हुआ है. इसके कारण काकद्वीप से कोलकाता जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.

राज्य सरकार ने जेटी घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. इसी परियोजना को लेकर यहां काम चल रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे से काफी मात्रा में मिट्टी हटा दी गयी, जिससे सड़क का एक हिस्सा धंसकर गंगा में समा गया. घटनास्‍थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये हैं.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार की सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत नदी के किनारे काम चल रहा था, उसी समय अचानक तेज ज्वार आने के कारण नदी किनारे से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क धंस गयी. गौरतलब है कि सांसद अभिषेक बनर्जी की सांसद निधि के जरिये यहां सौंदर्यीकरण का काम कई महीनों से चल रहा था.
राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा टूटा है. अति व्यस्त रहने वाली इस सड़क पर धंसान और टूट की वजह से गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गयी है. इसके कारण दक्षिण 24 परगना के इस रूट पर ट्रक और अन्य गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है.
हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन काकद्वीप से कोलकाता जाने वालों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है. अब सिर्फ हुगली नदी में नाव के सहारे ही दूसरी ओर जाया जा सकता है.
घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन
घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. यह कमेटी अगले एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी.
वहीं, एनएच 117 का मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया गया है. मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग की मदद ले रहा है. इसे लेकर गुरुवार को लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैठक की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन ने अभी अलग-अलग इस मुद्दे पर बैठक की है.
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि तीन दिनों के अंदर यहां वाहनों का आवागमन सामान्य कर दिया जायेगा. बैठक में कोलकाता से काकद्वीप को जोड़ने के लिए वैकल्पिक रास्ते पर भी विचार विमर्श किया गया. जिला प्रशासन ने छोटे व बड़े वाहनों के आवागमन के लिए अलग-अलग रूट तैयार किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels