धूमधाम से मना अमिताभ बच्चन का जन्मदिन
हावड़ा : कुली फिल्म की शूटिंग के वक्त घायल अमिताभ बच्चन की तबीयत में दो अगस्त को सुधार हुआ था इसलिए इस दिन को भी सदी के महानायक जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं. इस अवसर पर ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस क्लब की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुलियों ने […]
हावड़ा : कुली फिल्म की शूटिंग के वक्त घायल अमिताभ बच्चन की तबीयत में दो अगस्त को सुधार हुआ था इसलिए इस दिन को भी सदी के महानायक जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं. इस अवसर पर ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस क्लब की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुलियों ने अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इसके पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के 77 सदस्यों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा स्टेशन में हुआ.
मालूम रहे कि वर्ष 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गये थे. एक फाइट सीन फिल्माने के दौरान पुनीत इस्सर का एक मुक्का उनके पेट में लगा था. इसके बाद उन्हें बेंगलुरू से मुंबई लाया गया. बताया जाता है कि डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन दो अगस्त को उनकी की तबियत में अचानक सुधार हुआ. तभी से दो अगस्त अमिताभ बच्चन अपना दूसरा बर्थ डे मनाते हैं.
करीब डेढ़ महीने के लंबे इलाज के बाद वह 24 सितंबर को अस्पताल से घर पहुंचे थे. शुक्रवार को कुलियों के बीच केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गयीं. क्लब की ओर से कुलियों को गमछा भी दिया गया. क्लब की ओर से असम बाढ़ पीड़ितों के लिए एक लाख, 11 हजार, 42 रुपये (1,11,042) का एक चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा गया.
क्लब के सदस्यों ने बताया कि श्री बच्चन का जन्म 11 अक्तू बर,1942 में हुआ है. इस संख्या को एक साथ जोड़ने पर 111042 होता है. यही कारण है कि इस राशि को बाढ़ पीड़ितों को भेजा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के संजय पटोदिया, विकास बंसल, राजीव मित्रा, पूनम भुवालका, प्रशांत नायक, रोहित कुमार भुतोड़िया सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा.