बाइक की मांग पूरी न होने पर छात्र ने की खुदकुशी
कोलकाता : बाइक की मांग पूरी न होने पर छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका नाम संदीप पाल (21) था. वह बनगांव दिनबंधु कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले बनगांव थाना अंतर्गत हाटछुदा इलाके की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छात्र का […]
कोलकाता : बाइक की मांग पूरी न होने पर छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका नाम संदीप पाल (21) था. वह बनगांव दिनबंधु कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था.
यह घटना उत्तर 24 परगना जिले बनगांव थाना अंतर्गत हाटछुदा इलाके की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छात्र का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार संदीप काफी दिनों से अपने पिता से बाइक खरीदने की मांग कर रहा था, लेकिन उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसकी मांग पूरी नहीं कर पा रहे थे.
इस बात को लेकर संदीप अपने पिता से हमेशा नाराज रहता था. पिछले बुधवार को भी उसने बाईक खरीदने की बात कही थी. लेकिन उसके पिता ने साफ मना कर दिये. इस बात से वह नाराज होकर पढ़ाई-लिखाई भी छोड़ दिया था. गुरुवार की रात उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.