7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमारत से गिर कर व्यवसायी की मौत

कोलकाता : संदिग्ध अवस्था में 20 मंजिली इमारत के आठ तल्ले की बालकनी से गिर कर एक व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7.40 बजे हरिदेवपुर थाना अंतर्गत एमजी रोड स्थित डायमंड सिटी साउथ अपार्टमेंट, टॉवर 4 की है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लहूलुहान अवस्था में व्यवसायी […]

कोलकाता : संदिग्ध अवस्था में 20 मंजिली इमारत के आठ तल्ले की बालकनी से गिर कर एक व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7.40 बजे हरिदेवपुर थाना अंतर्गत एमजी रोड स्थित डायमंड सिटी साउथ अपार्टमेंट, टॉवर 4 की है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लहूलुहान अवस्था में व्यवसायी को एमआर बांगुड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त प्रमोद जालान (54) के रूप में हुई है.

कब और क्या हुआ
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अपार्टमेंट के एक सुरक्षाकर्मी ने जोरदार आवाज सुनी. उसने देखा कि इमारत के नीचे लहूलुहान अवस्था में प्रमोद पड़े हुए हैं. मौके पर कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी पहुंचे.
सुरक्षा कर्मी के साथ अन्य कुछ लोगों से पूछताछ की गयी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि वह जानी-मानी आयुर्वेद कंपनी के डीलर थे. एक दुर्घटना के बाद उनकी पत्नी भी चिकित्साधीन हैं. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
प्रमोद ने अपने परिजनों से कहा था कि वे फल लाने बाहर जा रहे हैं और उनकी अस्वाभाविक मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह मृतक के मोबाइल के कॉल लिस्ट को खंगाल रही है. कथित तौर पर अपार्टमेेंट मेें एक सीसीटीवी को छोड़ कर सारे खराब थे.
उक्त सीसीटीवी की रिकार्डिंग की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रमोद दुर्घटनावश इमारत से गिरे या उन्होंने जान दी या फिर किसी ने उन्हें धक्का दिया, इसकी जांच चल रही है.
इमारत से गिर कर वृद्ध की मौत
कोलकाता. ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत आनंदनगर के दक्षिण बेहला रोड स्थित पांच मंजिली इमारत के ऊपरी तल्ले से संदिग्ध रूप से गिर कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 8.40 बजे की है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके मृत होेने की पुष्टि की. मृतक की शिनाख्त नगेन चंद्र (92) के रूप में हुई है. घटनास्थल से कोई नोट नहीं मिला है. पुलिस जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें