बुजुर्गों का ख्याल रखेगी पुलिस, घर में लगेंगे कैमरे
हावड़ा : अकेले जिंदगी गुजार रहे बुजुर्गों का ख्याल रखने का जिम्मा अब पुलिस ने लिया है. बच्चों से दूर या माता-पिता को छोड़ चुके अब इन बुजुर्गों के घर सीसीटीवी और घर के बाहर अलार्म लगाने की योजना बनायी गयी है. शनिवार शरत सदन में आयोजित श्रद्धा कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रसून बनर्जी ने […]
हावड़ा : अकेले जिंदगी गुजार रहे बुजुर्गों का ख्याल रखने का जिम्मा अब पुलिस ने लिया है. बच्चों से दूर या माता-पिता को छोड़ चुके अब इन बुजुर्गों के घर सीसीटीवी और घर के बाहर अलार्म लगाने की योजना बनायी गयी है. शनिवार शरत सदन में आयोजित श्रद्धा कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रसून बनर्जी ने किया.
श्रद्धा योजना के तहत बुजुर्गों का ध्यान रखा जायेगा. पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि घरों के बाहर अलार्म भी लगाये जा रहे हैं, ताकि मुसीबत के समय वे बटन दबा सकें. बटन दबाते ही पड़ोसियों को यह पता चल जायेगा कि घर के अंदर कोई परेशानी है.
पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने सांसद प्रसून बनर्जी काे धन्यवाद देते हुए कहा कि सांसद कोटे से 100 सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है. साथ ही बुजुर्गों के लिए एक टोल फ्री नंबर (9051200100) जारी की गयी है. आपातकालीन हालत में इस नंबर पर फोन कर बुजुर्ग अपनी परेशानी बता सकते हैं. इस टोल फ्री नंबर को 100 डायल से जोड़ दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अब तक श्रद्धा से 139 बुजुर्गों को जोड़ा गया है.
इस मौके पर सांसद प्रसून बनर्जी, पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती, डीसी ट्रैफिक वाइ रघुवंशी, डीसी (उत्तर हावड़ा) अमित राठौर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. पुलिस की ओर से दो दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर दी गयी. महिलाओं के लिए कार्यरत एक निजी संस्था को सिलाई मशीन भी दी गयी.