तृणमूल नेता से कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया

खड़गपुर : शालबनी थाना अंतर्गत चकतारिणी गांव में भाजपा समर्थकों पर एक तृणमूल नेता को कान पकड़ कर उठक बैठक कराने का आरोप लगा है. गौरतलब है कि पीड़ित तृणमूल नेता की पहचान स्वपन घोष के रूप में हुई है. वह तृणमूल कांग्रेस का बूथ सचिव है. शनिवार देर रात को वह अपनी दुकान बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 5:41 AM

खड़गपुर : शालबनी थाना अंतर्गत चकतारिणी गांव में भाजपा समर्थकों पर एक तृणमूल नेता को कान पकड़ कर उठक बैठक कराने का आरोप लगा है. गौरतलब है कि पीड़ित तृणमूल नेता की पहचान स्वपन घोष के रूप में हुई है.

वह तृणमूल कांग्रेस का बूथ सचिव है. शनिवार देर रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था, तभी उसे भाजपा समर्थक एक लकड़ी की दुकान में ले गये और उसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया. रविवार को घटना का वीडियो वायरल होते ही घटना चर्चा का विषय बन गयी. पीड़ित तृणमूल नेता का कहना है कि भाजपा समर्थकों ने उसे डर दिखा कर ऐसा करने को मजबूर किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version