profilePicture

तृणमूल कांग्रेस के मंत्री व सांसद के खिलाफ लगे कट मनी के पोस्टर

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा के विधायक व राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और बारासात की सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार के खिलाफ कट मनी लेने का आरोप लगाते हुए उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम और बारासात इलाके में पोस्टर लगाये गये हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 6:01 AM

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा के विधायक व राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और बारासात की सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार के खिलाफ कट मनी लेने का आरोप लगाते हुए उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम और बारासात इलाके में पोस्टर लगाये गये हैं.

जानकारी के मुताबिक, मध्यमग्राम के जैसोर रोड इलाके में स्थित तृणमूल जिला पार्टी कार्यालय के पास ही मंत्री के खिलाफ कई कट मनी के पोस्टर लगाये गये हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर सारे पोस्टर हटाये. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इधर, ज्योतिप्रिय मल्लिक का आरोप है कि भाजपा के ही लोगों ने ऐसा किया है.
पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही पता चल जायेगा कि आखिर किसने किया है? इधर भाजपा ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह शासक दल की ही आपसी गुटबाजी का नतीजा है. दूसरी ओर बारासात रेल गेट इलाके में सांसद काकोली घोष दस्तीदार के खिलाफ लगाये गये कट मनी के पोस्टर को लेकर बारासात थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उस पोस्टर में नीचे डीवाइएफआइ का उल्लेख किया गया है.

Next Article

Exit mobile version