मच्छड़ उत्पादन केंद्र बन गया हाबरा अस्पताल : सुजन

कोलकाता : हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में अभी 136 मरीज भर्ती हैं. यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं है, बल्कि चारों तरफ गंदगी है. अस्पताल परिसर में ना ही रोगियों को मच्छड़दानी की व्यवस्था है और ना ही आस-पास साफ-सफाई है, यह अस्पताल मच्छड़ उत्पादन केंद्र बन गया है, यहां रोगी ठीक होने की बजाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 6:05 AM

कोलकाता : हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में अभी 136 मरीज भर्ती हैं. यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं है, बल्कि चारों तरफ गंदगी है. अस्पताल परिसर में ना ही रोगियों को मच्छड़दानी की व्यवस्था है और ना ही आस-पास साफ-सफाई है, यह अस्पताल मच्छड़ उत्पादन केंद्र बन गया है, यहां रोगी ठीक होने की बजाय और बीमार होते जा रहे हैं. ये बातें माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहीं.

उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल में बढ़ते डेंगू को लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान और माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में संयुक्त रूप से एक प्रतिनिधि दल ने अस्पताल का दौरा किया. हाबरा अस्पताल के अधीक्षक शंकर घोष से मुलाकात कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठाया.
उन्होंंने कहा कि यहां की व्यवस्था को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्वाचन नहीं करवा कर नगरपालिका इलाके में प्रशासक नियुक्त कर अपराध कर रही है. इलाके में सरकारी परिसेवाएं प्रभावित हो रही हैं. डेंगू का प्रकोप भी उसी का नतीजा है.
कोई व्यवस्था नहीं, पूरी तरह से फेल हैं अस्पताल : मन्नान
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही व विफलता दिख रही है.
रोगी के बेड के पास ही गंदगी फैली है. अस्पताल में साफ-सफाई नहीं है. सरकार डेंगू से मरनेवालों का तथ्य भी छिपाना चाह रही है. मालूम हो कि पिछले सात दिनों में अब तक चार लोगों की डेंगू से मौत हो गयी है और कई अब भी हाबरा अस्पताल में भर्ती हैं.

Next Article

Exit mobile version