सिंचाई व्यवस्था पर खर्च होंगे 500 करोड़

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के चार जिलों में सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2014 8:47 AM

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के चार जिलों में सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है.

गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि दक्षिण बंगाल के चार सूखा प्रभावित जिलों में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा.

इस योजना के तहत दक्षिण बंगाल में स्थित बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर व बीरभूम जिले की 50 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई व्यवस्था शुरू की जायेगी. यह योजना राज्य के जल संसाधन विकास विभाग की ओर से संचालित की जायेगी. इस योजना के क्रियान्वित होने से इन जिलों में सिंचाई की समस्या का लगभग समाधान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version