कोलकाता : पहले किया सेक्स चेंज, फिर कर ली शादी, पहली बार देखने को मिली ऐसी जोड़ी

कोलकाता : कहते हैं कि प्रेम अमीरी-गरीबी, जात-पात कुछ नहीं देखता. लेकिन कोलकाता में सोमवार को हुई एक शादी ने यह साबित कर दिया कि प्यार लिंग भी नहीं देखता. आगरपाड़ा के महाजाति इलाके में सोमवार को बंगाली रस्‍मों रिवाज के साथ तिस्ता दास और दीपन चक्रवर्ती परिणय सूत्र में बंध गये. यह बात और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 4:40 PM

कोलकाता : कहते हैं कि प्रेम अमीरी-गरीबी, जात-पात कुछ नहीं देखता. लेकिन कोलकाता में सोमवार को हुई एक शादी ने यह साबित कर दिया कि प्यार लिंग भी नहीं देखता. आगरपाड़ा के महाजाति इलाके में सोमवार को बंगाली रस्‍मों रिवाज के साथ तिस्ता दास और दीपन चक्रवर्ती परिणय सूत्र में बंध गये. यह बात और है कि तिस्ता का नाम पहले सुशांत था और दीपन का दीपनिता.

आगरपाड़ा में रहने वाले सुशांत ने 15 वर्ष पहले सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) कराया और वह तिस्ता बन गया. जबकि दीपन का मूल नाम दीपनिता था. असम के रहने वाले दीपन ने इस वर्ष ही फरवरी में अपना सेक्स चेंज कराया और दीपनिता बन गया. चार महीने पहले अप्रैल में दोनों ने शादी करने की घोषणा की.

यह बात और है कि दीपन के घरवाले उसकी नयी पहचान को स्वीकार नहीं कर सके हैं और सोमवार को हुई शादी से वह दूर रहे. शादी कराने वाले पंडित विश्वजीत मुखर्जी के लिए यह आयोजन कुछ अलग था. उनका कहना था कि ऐसी स्थिति से उन्हें पहली बार दो-चार होना पड़ा है. मौके को ऐतिहासिक पल करार देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों की शादी कराकर वह खुश हैं.

तिस्ता के घरवाले इस शादी से खुश हैं. तिस्ता की मां शुभ्रा का कहना था कि मां-बाप को बच्चों की खुशियों को स्वीकार करना चाहिए. शादी के बाद तिस्ता ने कहा कि उनकी शादी ऐसे लोगों को करारा जवाब है जो यह सोचते हैं कि जन्म से जो जिस लिंग का होता है उसे उसके विपरीत लिंग में ही शादी करनी चाहिए. वह आज आम नव विवाहिता से कहीं अधिक खुश हैं. ट्रांसजेंडर के भी अधिकार होते हैं.

Next Article

Exit mobile version