महाप्रभु के जीवन को दर्शाएगा ”श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम”
15 करोड़ की लागत से बने म्यूजियम का उद्घाटन 13 को होगा कोलकाता : श्रीकृष्ण के परम भक्त चैतन्य महाप्रभु के जीवन को दर्शाने के लिए गौड़ीय मिशन की ओर से महानगर के बागबाजार में ‘श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम’ बनाया गया है, जिसका उद्घाटन 13 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. यह चैतन्य महाप्रभु से […]
15 करोड़ की लागत से बने म्यूजियम का उद्घाटन 13 को होगा
कोलकाता : श्रीकृष्ण के परम भक्त चैतन्य महाप्रभु के जीवन को दर्शाने के लिए गौड़ीय मिशन की ओर से महानगर के बागबाजार में ‘श्री चैतन्य महाप्रभु म्यूजियम’ बनाया गया है, जिसका उद्घाटन 13 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. यह चैतन्य महाप्रभु से संबंधित विश्व का पहला म्यूजियम होगा, जहां से चैतन्य महाप्रभु के विश्व बंधुत्व के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.
इस म्यूजियम के संबंध में गौड़ीय मिशन के ऋषिकेश महाराज ने बताया कि इस म्यूजियम के निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं, जिसमें से पांच करोड़ रुपये संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रदान किया है.
म्यूजियम बनाने का उद्देश्य
महाराज ने बताया कि चैतन्य महाप्रभु, हर मनुष्य से प्यार करने और सार्वभौमिक भाईचारे, पहले सत्याग्रह के सर्जक, लोकतांत्रिक जन आंदोलन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण, धार्मिक और सामाजिक सद्भाव के अग्रदूत रहे हैं, जिन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
इस म्युजियम के माध्यम से चैतन्य महाप्रभु के आदर्शों व समाज सुधार के लिए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. यह प्राेजेक्ट सार्वभौमिक प्रेम और वर्गविहीन वैश्विक एकता के मार्ग में मानव जाति के उत्थान, विकास और पूर्ण विकास के लिए श्री चैतन्य महाप्रभु के सिद्धांतों और दार्शनिकता और शांति, भाईचारे और सद्भाव के संदेश को फैलाने के लिए तैयार किया गया है.
क्या-क्या है म्यूजियम में
इस तीन मंजिला म्यूजियम में कुल नौ हॉल बनाए गये हैं और पूरी तरह से हाइ-टेक म्यूजियम होगा, जहां महाप्रभु के विभिन्न लीलाओं को डिजिटल के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा. ग्राउंड फ्लोर में मेडिटेशन हॉल व मानव लीला हॉल है, जहां श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्म व प्रेम दान लीला और संकीर्तन लीला को दर्शाया गया है.
म्यूजियम के प्रथम तल्ले पर महाप्रभु व उनके सहयोगितयों और उनके झारखंड लीला को दर्शाया गया है. वहीं, दूसरे तल्ले में श्रीला भक्ति विनोद गैलरी, वैश्व कल्चर व चैतन्य फिलोस्फी गैलरी बनाया गया है. तीसरे तल्ले में श्रीला प्रभुपद गैलरी बनाया गया है, जहां भक्तों को श्री गौड़ीय मठ व मिशन के संस्थापक श्रीला भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपद के बारे में जानने का मौका मिलेगा. इसी तल्ले पर एक ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया गया है, जहां कार्यशाला, सेमिनार व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.