काबुल में सुषमा ने बचायी थी जान, याद करके रो पड़ा कोलकाता का डिसूजा परिवार
कोलकाता :विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से एक तरफ पूरा देश शोकाकुल है, तो दूसरी ओर कोलकाता का वह डिसूजा परिवार भी उन्हें याद कर रो पड़ता है, जिनके घर की बेटी अफगानिस्तान में अपहृत हो गयी थी. लेकिन सुषमा स्वराज के सक्रिय प्रयासों की वजह से तत्काल रिहा होकर स्वदेश लौटी थी. घटना […]
कोलकाता :विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से एक तरफ पूरा देश शोकाकुल है, तो दूसरी ओर कोलकाता का वह डिसूजा परिवार भी उन्हें याद कर रो पड़ता है, जिनके घर की बेटी अफगानिस्तान में अपहृत हो गयी थी. लेकिन सुषमा स्वराज के सक्रिय प्रयासों की वजह से तत्काल रिहा होकर स्वदेश लौटी थी. घटना 2016 की है.
डिसूजा परिवार की बेटी जुडिथ डिसूजा अफगानिस्तान में अपहृत हो गयी थी. परिवार ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मिली थी. मजबूरन केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था. बिना देरी किये विदेश मंत्रालय सक्रिय हुआ और 24 घंटे के अंदर जुडिथ डिसूजा को ढूंढ़ कर स्वदेश लौटा दिया गया था.
विदेश में रहनेवाले लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सुषमा स्वराज का नाम अब तक के विदेश मंत्रियों में शीर्ष पर है. बुधवार को जुडिथ डिसूजा की मां ग्लोरिया डिसूजा की आंखों के आंसू नहीं थम रहे थे. उन्होंने कहा कि सुषमा जी दयालु महिला थीं. समय से पहले ही एक योग्य व्यक्तित्व को देश में खो दिया है. उनका जाना काफी दुखद है.