भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द

हावड़ा : डोइकल्लु और अंबोडाला स्टेशन के बीच तीन वैगन के पटरी से उतरने और भारी बारिश के मद्देनजर, निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द और उनके परिचालन को सीमित किया गया है. रद्द की गयी ट्रेनें ·18107, राउलकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस आठ अगस्त को राउरकेला से रद्द रहेगी. 18108, जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस जगदलपुर से आठ और नौ अगस्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 2:12 AM

हावड़ा : डोइकल्लु और अंबोडाला स्टेशन के बीच तीन वैगन के पटरी से उतरने और भारी बारिश के मद्देनजर, निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द और उनके परिचालन को सीमित किया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें
·18107, राउलकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस आठ अगस्त को राउरकेला से रद्द रहेगी. 18108, जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस जगदलपुर से आठ और नौ अगस्त को रद्द रहेगी.
परिचालन सीमित
·18005, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस आठ अगस्त को हावड़ा से खुलेगी और टिटलागढ़ तक जायेगी, जबकि डाउन में आठ और नौ अगस्त को 18006, टिटलागढ़ से खुलकर हावड़ा पहुंचेगी.
रूट में बदलाव
·18111. टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस आठ अगस्त को टाटानगर से खुलेगी जो संबलपुर-अंगुल-खुर्दा रोड होकर यशवंतपुर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version