बाबूबाजार: बस्ती में लगी आग कई झोपड़ियां जल कर खाक

कोलकाता :साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत खिदिरपुर ट्राम डिपो के पास डाॅक इस्ट बाउंड्री रोड स्थित बस्ती में गुरुवार को अपराह्न भयावह आग लग गयी. घटना करीब एक बजे की है. एक झोपड़ी से फैली आग ने भयावह रूप ले लिया. एक के बाद एक दमकल विभाग के 10 इंजनों को मौके पर लाया गया. बस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 2:41 AM

कोलकाता :साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत खिदिरपुर ट्राम डिपो के पास डाॅक इस्ट बाउंड्री रोड स्थित बस्ती में गुरुवार को अपराह्न भयावह आग लग गयी. घटना करीब एक बजे की है. एक झोपड़ी से फैली आग ने भयावह रूप ले लिया. एक के बाद एक दमकल विभाग के 10 इंजनों को मौके पर लाया गया. बस्ती में लगी भीषण आग को बुझाने में स्थानीय लोग भी जुटे थे.

बाबू बाजार से खिदिरपुर ट्राम डिपो तक बारिश की वजह से घुटने तक पानी जमा हुआ था. अग्निकांड की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन 15 से ज्यादा झोपड़ियां जल कर खाक हो गयीं.मालूम हो कि इस बस्ती में रहने वाले ज्यादातर लोग राजमिस्त्री और मजदूरी का काम करते हैं.
यही कारण है कि कई लोग काम पर निकल गये थे. लोगों का कहना है कि किसी एक के घर पर स्टोव जल रहा था, जिससे आग लगी और इसने भीषण रूप ले लिया. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. खबर लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया था.

Next Article

Exit mobile version