बंगाल : परीक्षा में ”जय श्रीराम” और ”कट मनी” पर पूछा गया सवाल, भड़की भाजपा

हुगली : मोगरा के एक स्कूल में विवादास्पद प्रश्न पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा समर्थकों ने स्कूल के सामने एकत्रित होकर काफी देर तक प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में जय श्रीराम और कट मनी पर अखबार को पत्र लिखने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 11:48 AM

हुगली : मोगरा के एक स्कूल में विवादास्पद प्रश्न पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा समर्थकों ने स्कूल के सामने एकत्रित होकर काफी देर तक प्रदर्शन किया.

उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में जय श्रीराम और कट मनी पर अखबार को पत्र लिखने को कहा गया था. दोनों में से किसी भी एक पर पत्र लिखने पर पांच नंबर मिलता लेकिन इन प्रश्नों को लेकर स्कूल में विवाद खड़ा हो गया.

हेडमास्टर ने ग्रेस मार्क देने का एलान किया और प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक शुभाशीष घोष को माफी मांगने को कहा गया. उन्होंने माफी मांग ली लेकिन यह मामला आम जनता तक पहुंचने पर भाजपा समर्थकों ने स्कूल गेट के सामने पहुंचकर प्रश्न पत्र बनाने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की.

स्थानीय बीडीओ ने हेडमास्टर रोहित कुमार पाइन को बुलाकर इस मामले में पूछताछ की है.

Next Article

Exit mobile version