राज्यपाल से मिलीं ममता

राजभवन में लगभग पौने दो घंटे तक हुई बैठक कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से यहां राजभवन में मुलाकात की. राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12.30 बजे राजभवन पहुंचीं और दोपहर करीब पौने दो बजे वहां से रवाना हुईं. राजभवन से रवाना होते समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 2:19 AM

राजभवन में लगभग पौने दो घंटे तक हुई बैठक

कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से यहां राजभवन में मुलाकात की. राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12.30 बजे राजभवन पहुंचीं और दोपहर करीब पौने दो बजे वहां से रवाना हुईं. राजभवन से रवाना होते समय उन्होंने पत्रकारों से कहा : यह एक शिष्टाचार भेंट थी.
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच यह पहली मुलाकात थी और इस दौरान राज्यपाल की पत्नी सुदेश धनखड़ भी वहां मौजूद थीं. राजस्थान के झुंझुनू से पूर्व लोकसभा सांसद और उच्चतम न्यायालय के जाने माने वकील धनखड़ ने 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी. उनसे पहले केशरीनाथ त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे.

Next Article

Exit mobile version