16 को केंद्रीय वित्त मंत्री का महानगर दौरा
कोलकाता : राज्य में आयकर वसूली को बढ़ाने तथा जीएसटी चोरी को रोकने के लिए आयकर व जीएसटी अधिकारियों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक करेंगी. आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 16 अगस्त को श्रीमती सीतारमण महानगर आ रही हैं. महानगर में आने के बाद व जीएसटी तथा आयकर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश भर में आयकर के 19 सर्कल में से आयकर वसूली के मामले में पिछले वित्त वर्ष में बंगाल सर्कल नौवें नंबर पर था. गत 31 मार्च तक कोलकाता से 43 हजार 179 करोड़ रुपये बतौर आयकर वसूले गये हैं. जो उससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 16.9 फीसदी अधिक है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कोलकाता सर्कल से आयकर वसूली का लक्ष्य 52 हजार 858 करोड़ रुपये है.