श्रावण माह की अंतिम सोमवारी को लेकर भाटपाड़ा-कांकीनाड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांति बनाये रखने को चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर अंतिम सोमवारी पर निकाली जाती है रैली व कलश यात्रा कोलकाता :लोकसभा चुनाव के बाद से ही हिंसा के कारण चर्चा में रही उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा-कांकीनाड़ा इलाके में सोमवार को श्रावण माह के अंतिम सोमवार और उसी दिन पड़ने वाले मुस्लिम समुदाय […]
शांति बनाये रखने को चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
अंतिम सोमवारी पर निकाली जाती है रैली व कलश यात्रा
कोलकाता :लोकसभा चुनाव के बाद से ही हिंसा के कारण चर्चा में रही उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा-कांकीनाड़ा इलाके में सोमवार को श्रावण माह के अंतिम सोमवार और उसी दिन पड़ने वाले मुस्लिम समुदाय के ईद त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, ताकि इलाके में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो.
इसे लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से कई प्रमुख इलाकों को चिन्हित कर उन इलाकों पर पैनी नजर रखने और साथ ही पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है. पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि इलाके में पिछली घटनाओं को देखते हुए इस दिन के लिए शांति बनाये रखने के लिए हर तरह के कदम उठाये गये है. इधर, श्रावण माह के अंतिम सोमवारी होने के कारण इस दिन कई जगहों से रैली व कलश यात्रा भी निकाली जाते है.