ट्रक मालिकों की बेमियादी हड़ताल 19 अगस्त से

कोलकाता :डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने, एक्सल लोड बढ़ाने के नियम को बंगाल में लागू करने व ट्रकों में ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रक मालिकों ने 19 अगस्त से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से हड़ताल की घोषणा की गयी है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 1:09 AM

कोलकाता :डीजल व पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने, एक्सल लोड बढ़ाने के नियम को बंगाल में लागू करने व ट्रकों में ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रक मालिकों ने 19 अगस्त से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से हड़ताल की घोषणा की गयी है.

इस बीच राजय परिवहन विभाग के प्रिसिपल सेक्रेटरी के साथ ट्रक मालिकों की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकला. ऐसे में 19 से ट्रक चालक व मालिक बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं. उधर, ऑल इंडिया कंफ्रेडेरेशन ऑफ गुड्सव्हेकिल ओनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन किया है.

इस संबंध में एसोसिएशन के सजल घोष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार, दोनों की नीतियों के कारण ट्रक मालिकों का कारोबार अब खत्म होने के कगार पर है. डीजल की बढ़ती कीमत हमारे कारोबार को प्रभावित कर रही है. उन्होंने ने केंद्र सरकार से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के नियम को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2008 से वाहनों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के दावे 68 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जिससे ट्रक मालिक प्रभावित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version