शादी बाइ मेरियट में दिखा जयपुर लव का नजारा

कोलकाता : राजारहाट-न्यूटाउन एक्शन एरिया टू में स्थित द वेस्टीन में संस्कृति और उत्सव के साथ ‘शादी बाइ मेरियट’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन द वेस्टीन कोलकाता की ओर से फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के संयुक्त सहयोग से हुआ.... मौके पर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने एक फैशन शो कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 1:09 AM

कोलकाता : राजारहाट-न्यूटाउन एक्शन एरिया टू में स्थित द वेस्टीन में संस्कृति और उत्सव के साथ ‘शादी बाइ मेरियट’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन द वेस्टीन कोलकाता की ओर से फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के संयुक्त सहयोग से हुआ.

मौके पर प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने एक फैशन शो कार्यक्रम के जरिए अपने फैशन की नयी कलेक्शन ‘जयपुर लव’ के नाम से लॉच की, जिसमें जयपुर की खुबसूरती की तरह ही रंग-बिरंग के कई फैशन डिजाइनों को दर्शाया गया.

वेस्टीन कोलकाता राजारहाट के जनरल मैनेजर राहुल मैनी ने बताया कि शादी के लिए सभी चीजों का बखूबी सुविधापूर्वक एक साथ होना बहुत जरूरी है. मेरियट ग्रुप द्वारा करवाये जानेवाले शादी बाइ मेरियट के तहत हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके तहत होने वाले शादी में द वेस्टीन, जेडब्ल्यू मेरियट, आईटीसी सोनार समेत कई प्रमुख होटल शामिल हैं, जो देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में हैं और उनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.