कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्ववाली केंद्र सरकार का एजेंडा आर्थिक विकास से हट कर केवल राजनीति तक सिमट गया है.
Advertisement
केंद्र सरकार का एजेंडा केवल राजनीति : ममता
कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि भाजपा नेतृत्ववाली केंद्र सरकार का एजेंडा आर्थिक विकास से हट कर केवल राजनीति तक सिमट गया है. लोगों से देश की सही स्थिति से अवगत होने का आग्रह करते हुए उन्होंने कई पीएसयू का निगमीकरण करने के लिए केंद्र सरकार के कदम की […]
लोगों से देश की सही स्थिति से अवगत होने का आग्रह करते हुए उन्होंने कई पीएसयू का निगमीकरण करने के लिए केंद्र सरकार के कदम की आलोचना की. ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि जून 2019 में समाप्त अंतिम तिमाही में नयी परियोजनाओं में निवेश 15 साल के सबसे निचले स्तर पर चला गया. जून 2019 तिमाही में घोषित नयी परियोजनाएं मार्च 2019 तिमाही में घोषित परियोजनाओं की तुलना में 81 प्रतिशत कम है और एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में 87 प्रतिशत कम है.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि हर कोई यह देख सकता है और हमारा देश अभी कहां है, इस बारे में सही स्थिति से अवगत होना चाहिए. सरकार का एजेंडा अर्थव्यवस्था और विकास से हट कर राजनीति और केवल राजनीति तक सिमट गया है. उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड, बीएसएनएल और भारतीय रेलवे सहित कई पीएसयू का निगमीकरण करने के लिए केंद्र सरकार के कथित कदम की भी आलोचना की.
उन्होंने दावा किया कि इससे लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ऑटोमोबाइल और चमड़ा सेक्टर में हाल में नौकरी जाने को दुखद बताया.
उन्होंने कहा कि रोजगार के ज्यादा अवसर सृजित करने के एजेंडे के साथ सरकार सत्ता में आयी थी. अब हम देख रहे हैं कि जिनके पास रोजगार है, वह अपनी नौकरी गंवा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement