16 को शांतिनिकेतन आयेंगे उपराष्ट्रपति
कोलकाता : 16 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शांतिनिकेतन आयेंगे. शांतिनिकेतन में नये सिरे से बनाये गये श्यामली भवन का वह उद्घाटन करेंगे. उल्लेखनीय है कि कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन में कभी भी एक घर में अधिक दिनों तक नहीं रहे थे. लिहाजा शांतिनिकेतन के उत्तर प्रांत में आज भी उनके सात घर हैं, जिन्हें […]
कोलकाता : 16 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शांतिनिकेतन आयेंगे. शांतिनिकेतन में नये सिरे से बनाये गये श्यामली भवन का वह उद्घाटन करेंगे. उल्लेखनीय है कि कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन में कभी भी एक घर में अधिक दिनों तक नहीं रहे थे.
लिहाजा शांतिनिकेतन के उत्तर प्रांत में आज भी उनके सात घर हैं, जिन्हें उत्तरायन कहा जाता है. रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि वह अपना आखिरी घर बनायेंगे, उसका नाम श्यामली रखेंगे. उत्तरायन में बना आखिरी घर श्यामली ही है. महात्मा गांधी जब दक्षिण अफ्रीका के फिनिक्स स्कूल के विद्यार्थियों के साथ श्यामली आये थे, तो वह इसी घर में रुके थे. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने गत दो वर्षों से 40 लाख रुपये खर्च करके इस घर को नये सिरे से बनाया है. इसका ही उद्घाटन श्री नायडू करेंगे. वीरभूम जिला पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए विश्वभारती के प्रबंधन के साथ बैठक की. विश्वभारती के कार्य सचिव सौगत चट्टोपाध्याय व अन्य बैठक में मौजूद थे.