19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अधिकारियों को किया निलंबित

– इंसेफ्लाइटिस से हुई मौत पर बिफरीं सीएम – अधिकारियों पर इंसेफ्लाइटिस को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप – स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य व डीएमइ का आज उत्तर बंगाल दौरा कोलकाता. उत्तर बंगाल में दिमागी बुखार अर्थात इंसेफ्लाइटिस से हाल में कई बच्‍चों की मौत व इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता को लेकर लापरवाही […]

– इंसेफ्लाइटिस से हुई मौत पर बिफरीं सीएम

– अधिकारियों पर इंसेफ्लाइटिस को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप

– स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य व डीएमइ का आज उत्तर बंगाल दौरा

कोलकाता. उत्तर बंगाल में दिमागी बुखार अर्थात इंसेफ्लाइटिस से हाल में कई बच्‍चों की मौत व इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन मेडिकल अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इनमें जलपाईगुड़ी के सीएमओएच प्रकाश मिद्दा, दाजिर्लिंग के सीएमओएच असीत विश्वास व उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक सब्यसाची दास शामिल हैं.

शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बंगाल के तीन अधिकारियों ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को इस घटना की जानकारी ही नहीं दी.

पिछले छह महीने से यह महामारी फैल रही थी, लेकिन सभी मेडिकल अधिकारी सुस्त पड़े रहे. चार मंत्री पिछले दिनों उत्तर बंगाल के दौरे पर गये हुए थे, लेकिन उस समय भी उन्हें कुछ नहीं बताया गया. मंत्रियों में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी थीं, फिर भी इन अधिकारियों ने उन्हें भी बताना जरूरी नहीं समझा.

उन्होंने बताया कि शनिवार को चंद्रिमा भट्टाचार्य व मेडिकल शिक्षा विभाग के निदेशक उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं और वे पूरी स्थिति का जायजा लेंगे. इंसेफ्लाइटिस का प्रकोप सूअरों की वजह से फैला है, लेकिन मेडिकल अधिकारियों ने कोई जागरूकता अभियान ही नहीं चलाया.

पिछले छह महीने से यह बीमारी धीरे-धीरे फैल रही थी, अगर लोगों को जागरूक किया जाता तो इस प्रकार की समस्या पैदा ही नहीं होती. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वहां की स्थिति पहले से नियंत्रण में है. धीरे-धीरे स्थिति में और भी सुधार आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें