प्रेमी ने ब्लॉक किया तो प्रेमिका ने की खुदकुशी
हादसा : जब प्रेम के संसाधन हो गये हाइटेक तो संयम टूटने लगा है रिश्तों में बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत डंगालपाड़ा में हुई घटना मृतका थी कॉलेज शिक्षिका, प्रेमी के साथ हुआ था विवाद पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत डंगालपाड़ा में प्रेमी के साथ हुए विवाद तथा प्रेमी द्वारा व्हाट्सएप […]
हादसा : जब प्रेम के संसाधन हो गये हाइटेक तो संयम टूटने लगा है रिश्तों में
बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत डंगालपाड़ा में हुई घटना
मृतका थी कॉलेज शिक्षिका, प्रेमी के साथ हुआ था विवाद
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत डंगालपाड़ा में प्रेमी के साथ हुए विवाद तथा प्रेमी द्वारा व्हाट्सएप ब्लॉक करने पर प्रेमिका शुभ्रा मंडल ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर आत्महत्या कर ली. मृतका स्थानीय विद्यासागर कॉलेज में जियोलॉजी विभाग की पार्ट टाइम अध्यापिका थी.
कडिंगा निवासी सुमन चट्टोपाध्याय के साथ शुभ्रा का प्रेम कई वर्षों से चल रहा था. सुमन और शुभ्रा में विवाद होने के बाद नाराज सुमन ने शुभ्रा का व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिया. बार-बार शुभ्रा के फोन करने के बाद भी सुमन ने उससे बात नहीं की. इसके बाद शुभ्रा ने व्हाट्सएप पर सुमन को अपनी तस्वीर भेजी तथा फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने सोमवार की सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का सुसाइडल नोट भी बरामद किया. परिजनों ने स्थानीय थाने में सुमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने सुमन को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे सिउड़ी जिला कोर्ट में सीजेएम के समक्ष पेश किया गया.