विस चुनाव में तृणमूल को नहीं मिलेगा विरोधी दल का दर्जा भी : मुकुल
Advertisement
बैशाखी के साथ शोभन भाजपा में हुए शामिल
विस चुनाव में तृणमूल को नहीं मिलेगा विरोधी दल का दर्जा भी : मुकुल कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को एक और झटका लगा. कई महीनों के कयास के बाद कोलकाता के पूर्व मेयर, पूर्व मंत्री व तृणमूल के विधायक शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र व प्रोफेसर […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को एक और झटका लगा. कई महीनों के कयास के बाद कोलकाता के पूर्व मेयर, पूर्व मंत्री व तृणमूल के विधायक शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र व प्रोफेसर बैशाखी बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय, वरिष्ठ नेता अरुण सिंह व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया.
भाजपा में शामिल होने के बाद श्री चटर्जी व बैशाखी बनर्जी ने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. श्री नड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत किया और पश्चिम बंगाल में पार्टी संगठन को मजबूत करने की अपील की. हालांकि इसी दौरान दिल्ली स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में रायदिघी से तृणमूल की विधायक व अभिनेत्री देवश्री राय की उपस्थिति को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. वह पार्टी कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद भाजपा में शामिल नहीं हुईं. मुकुल राय ने उनकी अनुपस्थिति को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की.
इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुकुल राय ने कहा कि श्री चटर्जी उन नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए सुश्री बनर्जी के उदय में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा : वह अब भाजपा को मजबूत करेंगे. अगले वर्ष होनेवाले कोलकाता नगर निगम के चुनाव में भाजपा की जीत होगी ही, मुझे दोहराने दीजिये कि तृणमूल को विपक्षी दल का दर्जा भी नहीं मिलेगा. श्री चटर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से विरोधियों को चुनाव लड़ने नहीं दिया गया था. उसका उन्होंने विरोध किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरह से कार्य कर रहे हैं,
उससे वह बहुत प्रभावित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement