कश्मीर में हो रहा मानवाधिकार का उल्लंघन : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निष्प्रभावी करने और दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के केंद्र के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 2:57 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निष्प्रभावी करने और दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के केंद्र के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है.

सुश्री बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आज विश्व मानवता दिवस है. कश्मीर में मानव अधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया है. आइए, हम कश्मीर में मानवाधिकारों और शांति के लिए प्रार्थना करें.’ उन्होंने कहा, ‘मानवाधिकार मेरे दिल के बहुत करीब है. वर्ष 1995 में पुलिस हिरासत में मौतों के खिलाफ मानवाधिकार के संरक्षण के लिए 21 दिनों तक सड़क पर संघर्ष किया था.’

Next Article

Exit mobile version