ममता कश्मीर पर इमरान खान की भाषा बोल रहीं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा ने सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कश्मीर को लेकर दिए गये बयान की आलोचना की और कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा क्यों बोल रही हैं? भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कहा, लगता है कि सुश्री बनर्जी के बयान, मुस्लिम तुष्टिकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 1:55 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा ने सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कश्मीर को लेकर दिए गये बयान की आलोचना की और कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा क्यों बोल रही हैं? भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने कहा, लगता है कि सुश्री बनर्जी के बयान, मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए हैं. श्री बसु ने कहा : लगता है कि वह मुस्लिम समुदाय के तुष्टिकरण में लगी हुई हैं इसलिए उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोलनी शुरू कर दी है.

उनके बयान से वास्तव में पाकिस्तान को फायदा हो रहा है. हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसी टिप्पणियां जारी रखेंगी तो बंगाल के लोग जल्द ही उनके आवास तक मार्च करेंगे और उन्हें तीव्र विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version