कोलकाता : निगम के मासिक अधिवेशन में वाममोर्चा के पार्षद मृत्युंजय चक्रवर्ती के एक सवाल के जवाब में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि महानगर में करीब 3500 तालाब हैं. जबिक 80 के दशक में कोलकाता के ऐडेड एरिया में कई तालाबों को अवैध रूप से पाट कर बिल्डिंग तैयार कर दिया गया था.
Advertisement
तालाब पाटना अपराध, हो सकती है जेल : मेयर
कोलकाता : निगम के मासिक अधिवेशन में वाममोर्चा के पार्षद मृत्युंजय चक्रवर्ती के एक सवाल के जवाब में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि महानगर में करीब 3500 तालाब हैं. जबिक 80 के दशक में कोलकाता के ऐडेड एरिया में कई तालाबों को अवैध रूप से पाट कर बिल्डिंग तैयार कर दिया गया था. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि तालाबों का पाटना अपराध है. अब हम एक भी तालाब को पाटने नहीं देंगे. तालाब पाटने वाले को राज्यं के मत्स्य कानून के तहत सात तक जेल हो सकती है.
अवैध निर्माण को नहीं किया जायेगा वैध : मेयर ने कहा कि अनेक जगहों पर अवैध इमारतों को स्पेशल हियरिंग कर वैध घोषित किया गया है. अवैध निर्माण न हो इसके लिए निगम के बिल्डिंग विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है.
अब अवैध घोषित इमारतों को स्पेशल हियरिंग के जरिए वैध घोषित नहीं किया जायेगा. साथ अवैध से वैध घोषित की गयीं कुछ इमारतों की दोबारा हियरिंग की जायेगी और अवैध होने पर इमारत के सामने ‘अंडर स्कैनर बोर्ड’ लगा दिया जायेगा.
जल्द ही पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगायेगा निगम : श्री हकीम ने कहा कि 50 माइक्रोन से कम की पॉलीथीन पर रोक लगाने के लिए एक नये नियम को तैयार किया गया है, जिसे सदन की अगली बैठक में पारित कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement