दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस हिरासत

कोलकाता: रेलवे में काम करनेवाली एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को रविवार को सियालदह कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि चार सहकर्मियों ने उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं, इसके बारे में किसी को बताने पर इंटरनेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 5:17 AM

कोलकाता: रेलवे में काम करनेवाली एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को रविवार को सियालदह कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि चार सहकर्मियों ने उसके साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नहीं, इसके बारे में किसी को बताने पर इंटरनेट पर अश्लील तसवीर अपलोड करने की धमकी दी थी.

पुलिस ने मुख्य आरोपी जीत लाल, गजेंद्र व मनीष को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस की तरफ से भी लापरवाही के मामले में चितपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी सत्यजीत बंद्योपाध्याय व दमदम जीआरपी थाने के प्रभारी अपूर्व चक्रवर्ती को क्लोस किया गया था. गौरतलब है कि एक विवाहित महिला का आरोप था कि चितपुर यार्ड में उसके साथ काम करने वाले चार कर्मचारियों ने रेलवे यार्ड के भीतर कुछ दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि दमदम जीआरपी में शुक्रवार को उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version