विसर्जन में जाने पर युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने पीटा
हावड़ा : उलबेड़िया स्थित राजापुर थाने की पुलिस पर रामठाकुर पूजा के विसर्जन में जाने के कारण एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजापुर थाना के अधिकारी अजय सिंह ने युवक की पिटाई की. गिरफ्तार युवक का नाम सुमन प्रमाणिक (30) […]
हावड़ा : उलबेड़िया स्थित राजापुर थाने की पुलिस पर रामठाकुर पूजा के विसर्जन में जाने के कारण एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि राजापुर थाना के अधिकारी अजय सिंह ने युवक की पिटाई की.
गिरफ्तार युवक का नाम सुमन प्रमाणिक (30) है. वह राजापुर के खलशानी रथतल्ला निवासी है. इस संबंध में युवक के वकील शुकांत बोस ने बताया कि रामठाकुर पूजा के विसर्जन में जाने के कारण बुधवार की रात 11 बजे राजापुर थाने के पुलिस अधिकारी सुमन के घर जाकर उसे थाने ले गये.
आरोप है कि इसके बाद थाना प्रभारी अजय सिंह ने सुमन की पिटाई कर दी. शुकांत बोस ने बताया कि गुरुवार को सुमन को उलबेड़िया अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत में न्यायधीश ने उसकी शारीरिक स्थिति देख पूरे मामले की जांच का निर्देश दिये. साथ ही राजापुर थाने के सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. उलबेड़िया के एसडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा देने का निर्देश दिया गया है.