शहर की 84 बदहाल सड़कें चिह्नित
फंड के लिए रुका है मरम्मत कार्य हावड़ा : प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बदहाल सड़कों पर नाराजगी जतायी थी. इसके बावजूद सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी. हालांकि निगम ने वार्ड एक से 66 तक कुल 84 सड़कों को चिह्नित किया है, जिनकी मरम्मत अनिवार्य […]
फंड के लिए रुका है मरम्मत कार्य
हावड़ा : प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बदहाल सड़कों पर नाराजगी जतायी थी. इसके बावजूद सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी. हालांकि निगम ने वार्ड एक से 66 तक कुल 84 सड़कों को चिह्नित किया है, जिनकी मरम्मत अनिवार्य है. सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये संबंधित विभाग से आवंटित भी किये गये हैं, लेकिन फंड अभी तक निगम के खाते में नहीं पहुंचा है.
यही कारण है कि सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है. शहर के प्रवेश द्वार से लेकर उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा सहित कई जगह की सड़कें टूट चुकी हैं. यहां बारिश होने के बाद वाहन चालकों की परेशानी बढ़ जाती है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, सड़कों का मरम्मत कार्य फिलहाल नहीं होगा. पूजा के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जायेगा. इसके पहले सड़कों की अस्थायी तौर पर मरम्मत की जायेगी, जिससे कुछ हद तक वाहन चालकों को राहत मिल सके.
सड़क मरम्मत कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, लेकिन काम बारिश के बाद शुरू होगा. फिलहाल अस्थायी तरीके से सड़कों की मरम्मत की जायेगी.
-विजिन कृष्णा, निगम आयुक्त, हावड़ा नगर निगम.