12 सितंबर से पीली टैक्सियां नहीं जायेंगी हावड़ा स्टेशन
कोलकाता. किराया वृद्धि, वेटिंग चार्ज बढ़ाये जाने व ‘मोटर व्हीकल संशोधन बिल-2019 को रद्द किये जाने को लेकर एक बार फिर वाम समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से आंदलोन तेज कर दी गयी है. रविवार को एटक (एआइटीयूसी) समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी एवं कोलकाता एप कैब ड्राइवर्स एंड ऑनर्स फोरम के संयुक्त […]
कोलकाता. किराया वृद्धि, वेटिंग चार्ज बढ़ाये जाने व ‘मोटर व्हीकल संशोधन बिल-2019 को रद्द किये जाने को लेकर एक बार फिर वाम समर्थित टैक्सी संगठनों की ओर से आंदलोन तेज कर दी गयी है. रविवार को एटक (एआइटीयूसी) समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी एवं कोलकाता एप कैब ड्राइवर्स एंड ऑनर्स फोरम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को महानगर के स्वर्ण बनिक समाज सदन में कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न मांगों पर सरकार के विरुद्ध आंदोलन तेज किये जाने और पुलिस अत्याचार के खिलाफ 12 सितंबर से लगातार एप कैब व पीली टैक्सी को हावड़ा स्टेशन नहीं भेजे जाने का निर्णय लिया गया है.
साथ ही कन्वेंशन में प्रस्तावित 17 मांगों को राज्य के परिवहन मंत्री व राज्यपाल को जल्द ही भेजे जाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी.
उन्होंने सरकार से पीली टैक्सी का न्यूनतम किराया 30 से बढ़ा कर 40 रुपये एवं वेटिंग चार्ज दो रुपये से बढ़ा कर तीन रुपये किये जाने की मांग की है. श्री श्रीवास्ताव ने बताया कि कन्वनेंशन में किराया वृद्धि के अलावा, पुलिसिया अत्याचार को कम करने और ‘मोटर व्हीकल संशोधन बिल-2019’ को रद्द किये जाने के विषय पर चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने से हजारों परिवहन श्रमिक बेरोजगार हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस बिल को रद्द किये जाने को लिए राज्यपाल को पत्र भेजा जायेगा, ताकि वे हमारे इस मांग को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय तक भेज दें. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि परिवहन श्रमिकों पर हो रहे पुलिसिया जुल्म को लेकर हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चर्चा की थी.
लेकिन इसके बाद भी महानगर समेत राज्य भर के परिवहन श्रमिकों पर पुलिसिया अत्याचार जारी है. कन्वेंशन में प्रधान वक्ता के रुप में नवल किशोर श्रीवास्तव उपस्थित थे. इसके अलावा मोहम्मद सज्जाद, अरुप मंडल, दिनेश साव, अवनीश शर्मा ने भी अपने वक्तव्य को रखे. मोहम्मद मुश्ताक व शंकर यादव भी कन्वेंशन में उपस्थित थे.