12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष बनी भाजपा की उपाध्यक्ष

– माफूजा खातून को भी उपाध्यक्ष, रथीन को बनाया गया महासचिव कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष, माफूजा खातून और रथीन बसु का भाजपा में कद बढ़ गया है. मंगलवार को आइसीसीआर में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसी अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पूर्व आइपीएस अधिकारी […]

– माफूजा खातून को भी उपाध्यक्ष, रथीन को बनाया गया महासचिव

कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष, माफूजा खातून और रथीन बसु का भाजपा में कद बढ़ गया है. मंगलवार को आइसीसीआर में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसी अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष और माकपा से भाजपा में शामिल हुई पूर्व विधायक माफूजा खातून को उपाध्यक्ष तथा सिलीगुड़ी के नेता रथीन बसु को महासचिव बनाने की घोषणा की.

इसके साथ ही प्रदेश भाजपा महासचिव सयांतन बोस और अमिताभ मित्रा को जनसंपर्क, महासचिव राजू बनर्जी व देवजीत सरकार को जनजागरण का दायित्व सौंपा गया है. लोकसभा चुनाव के बाद ही भारती घोष और माफूजा खातून का दायित्व बढ़ाने पर पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लंबे समय से विचार कर रहा था.

लोकसभा चुनाव तथा बाद में पश्चिम मेदिनीपुर में श्रीमती घोष ने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. सांसद सुभाष सरकार की जगह भारती घोष को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से लोकसभा चुनाव में महफूजा खातून ने जंगीपुर में तृणमूल उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी उनकी प्रशंसा की थी.

महफूजा खातून नदिया, मालदह, मुर्शिदाबाद व उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में अल्पसंख्यकों को भाजपा का चेहरा बन गयी हैं. इसी वजह से श्रीमती खातून को उपाध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है. इसी तरह से देवश्री चौधुरी के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद महामंत्री पद से उनका हटना तय माना जा रहा था. उनकी जगह सिलीगुड़ी के रथीन बसु को महासचिव बनाया गया है. सितंबर में पार्टी की सांगठनिक बैठक के पहले यह फेरबदल महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें