ममता बनर्जी का केंद्र पर वार- मुझे जेल में भी बंद कर दें, तो मैं भाजपा के सामने झुकने वाली नहीं

कोलकाता: पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बुधवार को जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में असहमति के स्वर को दबाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं का नेतृत्व सेवानिवृत्त नौकरशाह कर रहे हैं जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:17 PM

कोलकाता: पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बुधवार को जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में असहमति के स्वर को दबाने के लिए बल का इस्तेमाल कर रही है.

ममता बनर्जी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं का नेतृत्व सेवानिवृत्त नौकरशाह कर रहे हैं जो सरकार के लिए ‘येस मैन’ की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब बंगाल के पीछे पड़ी हुई है क्योंकि हम उसकी विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं.

टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थामने के संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष के नेताओं को या तो धमकी देती है या धन से खरीद लेती है.भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुझे जेल में बंद कर सकती है लेकिन मैं भाजपा के सामने झुकने वाली नहीं.

Next Article

Exit mobile version