लोकतंत्र की हत्या का गढ़ बन गया है बंगाल : कैलाश विजयवर्गीय
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष पर हमले के बाद भाजपा के महासचिव व केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री विजययवर्गीय ने कहा: बंगाल में अराजक राज चल रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता राज पूरी तरह से अव्यवस्था, अराजकता और लोकतंत्र की हत्या का गढ़ […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष पर हमले के बाद भाजपा के महासचिव व केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्री विजययवर्गीय ने कहा: बंगाल में अराजक राज चल रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता राज पूरी तरह से अव्यवस्था, अराजकता और लोकतंत्र की हत्या का गढ़ बन गया है. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप घोष व उनके समर्थकों पर तृणमूल गुंडों के हमले ने यह साबित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि लेकटाउन में ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान शुक्रवार की सुबह श्री घोष पर तृणमूल समर्थकों ने हमला बोल दिया था. इस हमले में भाजपा के दो समर्थक घायल हो गये थे. लेकटाउन में चाय पर चर्चा करने वाले नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमिय सरकार ने कहा कि दिलीप दा, चाय पी रहे थे तथा आम लोगों के साथ बात कर रहे थे. उसी समय तृणमूल समर्थित कुछ लोग आकर नारेबाजी करने लगे और भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की.