क्लास में आयी हंसी, तो जड़ दिया थप्पड़, फटा कान का पर्दा

कोलकाता : स्कूल में क्लास के दौरान पास बैठी एक सहपाठी की बातों पर हंसना छात्रा को भारी पड़ा. शिक्षक के थप्पड़ से उस छात्रा के कान का पर्दा फट गया. घटना महानगर के बागुईहाटी इलाके के अश्विनी नगर स्थित जेएन मंडल इंस्टिट्यूशन स्कूल में गुरुवार दोपहर की है. पीड़ित छात्रा का नाम कोयल राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 1:26 AM

कोलकाता : स्कूल में क्लास के दौरान पास बैठी एक सहपाठी की बातों पर हंसना छात्रा को भारी पड़ा. शिक्षक के थप्पड़ से उस छात्रा के कान का पर्दा फट गया. घटना महानगर के बागुईहाटी इलाके के अश्विनी नगर स्थित जेएन मंडल इंस्टिट्यूशन स्कूल में गुरुवार दोपहर की है. पीड़ित छात्रा का नाम कोयल राय है. वह इस स्कूल की कक्षा छह की छात्रा है. वहीं, आरोपी स्कूल शिक्षक का नाम स्वपन कुमार घोरामी है. वह स्कूल में बांग्ला व्याकरण विषय के शिक्षक हैं.

पीड़ित छात्रा न्यूटाउन इलाके के प्रमोदगढ़ की रहनेवाली है. इस घटना के बाद शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने बागुईहाटी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में पुलिस को उन्होंने बताया कि उनकी बेटी कोयल गुरुवार दोपहर को स्कूल में क्लास चलने के दौरान पास बैठी एक छात्रा की बातों पर हंस पड़ी. यह देख पढ़ा रहे शिक्षक गुस्से में उनकी बेटी के पास आये और उसके दाहिने कान पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद दर्द से कराहती हुई उनकी बेटी स्कूल की एक शिक्षिका को पूरी घटना बतायी, लेकिन अस्पताल ले जाने के बजाय इस घटना को सामान्य बताकर दर्द ठीक हो जाने की सांत्वना देकर उसे घर भेज दिया गया. परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी मिलने पर पहले दमदम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अस्पताल, फिर आरजी कर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया गया. पीड़ित छात्रा लगातार दर्द से रो रही है. शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत बागुईहाटी थाने में दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version