भाजपा अध्यक्ष व पार्टी विधायक दिलीप घोष पर हमला

चाय पर चर्चा के लिए लेकटाउन गये थे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दिलीप घोष विधानसभा जाने के रास्ते में भाजपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ घटना के िखलाफ राज्य भर में भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन कोलकाता : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर शुक्रवार सुबह लेकटाउन इलाके में ‘ घोष मॉर्निंग वॉक’ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 1:41 AM

चाय पर चर्चा के लिए लेकटाउन गये थे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दिलीप घोष

विधानसभा जाने के रास्ते में भाजपा विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़
घटना के िखलाफ राज्य भर में भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
कोलकाता : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर शुक्रवार सुबह लेकटाउन इलाके में ‘ घोष मॉर्निंग वॉक’ और ‘चाय पर चर्चा’ दौरान हमला हुआ. हालांकि श्री घोष को चोट नहीं आयी, लेकिन भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गये.
दूसरी ओर, शुक्रवार की सुबह ही उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के विधायक विश्वजीत दास पर भी हमला हुआ. इसमें उनकी पीठ और सिर पर चोटें आयी हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, हमले के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया और हमले की निंदा की.
सुबह चाय पर चर्चा के दौरान हुआ हमला :
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार श्री घोष सुबह लेकटाउन में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकर चर्चा कर रहे थे. उसी समय स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में करीब 250 की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उनपर हमला कर दिया. हालांकि दिलीप घोष को चोट नहीं आयी, लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश में पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आयी हैं. उनका सिर फट गया है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. श्री घोष मेदिनीपुर से सांसद भी हैं. उन्हें केंद्रीय सुरक्षा मिली हुई है, जिसकी वजह से हमलावर उनतक आसानी से पहुंच नहीं पाये.

Next Article

Exit mobile version