“एनआरसी बंगाल में बड़ा मुद्दा होगा”
कोलकाता : असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची बाद पश्चिम बंगाल में भी इसे लागू करने की चर्चा तेज हो गयी है. इस बाबत प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि असम के बाद पश्चिम बंगाल दूसरा सबसे बड़ा प्रदेश है, जो मुस्लिम घुसपैठियों की समस्या से प्रभावित है. यह […]
कोलकाता : असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की अंतिम सूची बाद पश्चिम बंगाल में भी इसे लागू करने की चर्चा तेज हो गयी है. इस बाबत प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि असम के बाद पश्चिम बंगाल दूसरा सबसे बड़ा प्रदेश है, जो मुस्लिम घुसपैठियों की समस्या से प्रभावित है. यह घुसपैठिये शुरू से ही पश्चिम बंगाल में राजनीति के अहम मुद्दे रहे हैं.
पहले इन घुसपैठियों का राजनीतिक लाभ माकपा उठाती थी. इसके बाद यह लाभ तृणमूल कांग्रेस उठाने लगी है. भाजपा की शुरू से ही यह घोषित नीति है कि बंगाल में जो लोग आये हैं, वे सभी घुसपैठिये नहीं हैं. बांग्लादेश के अल्पसंख्यक, जो अपनी जान, माल और धर्म की हिफाजत करने के लिए भारत में आये हैं, वे सभी शरणार्थी हैं. हम शरणार्थियों को शरण देने के पक्ष में हैं, लेकिन घुसपैठियों को इस देश की संपदा और सुविधाओं का लाभ नहीं दे सकते हैं. इस मामले में भाजपा की नीति स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठायेगी और सत्ता में आने पर बंगाल में भी असम की तरह एनआरसी लागू करेगी.