बंगाल में अब दुर्गा पूजा को जनसंपर्क का हथियार बनायेगी भाजपा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विश्व प्रसिद्ध दुर्गा पूजा के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने जनसंपर्क अभियान चलाने की घोषणा की है. इस बाबत प्रदेश भाजपा की सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में ‘दुआरे दुआरे पद्मेर आगमनी’ (द्वार-द्वार में कमल का आगमन) ‘लोगो’ और ‘स्टिकर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 4:35 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विश्व प्रसिद्ध दुर्गा पूजा के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने जनसंपर्क अभियान चलाने की घोषणा की है. इस बाबत प्रदेश भाजपा की सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में ‘दुआरे दुआरे पद्मेर आगमनी’ (द्वार-द्वार में कमल का आगमन) ‘लोगो’ और ‘स्टिकर’ लांच किया.

सुश्री चटर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा बंगालियों का प्राण है. केवल बंगाल में ही नहीं, वरन विदेशों में भी बंगाली पूरी श्रद्धा से दुर्गा पूजा का पालन करते हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. दुर्गा पूजा के अवसर पर 14-20 सितंबर तक भाजपा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता घर-घर जायेंगी और जनसंपर्क अभियान चलायेगी.

जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने तथा तीन तलाक विधेयक को जनता तक पहुंचाया जायेगा. इसके साथ ही महालया के दिन मंडल-मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रभात फेरी निकालेंगी तथा मंडप-मंडप में सिंदूर खेला में हिस्सा लेंगी.

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पारंपरिक त्योहार है. यह पूजा बिना कमल के फूल के संभव नहीं है. राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा क्लबों को 25 हजार रुपये देने पर कटाक्ष करते हुए सुश्री चटर्जी ने कहा कि सरकार मिड डे मील के लिए खाना नहीं दे पा रही हैं. शिक्षकों और पारा शिक्षकों को वेतन नहीं दे पा रही है, लेकिन आम लोगों के पैसे को पूजा क्लबों में बांट रही है. जनता के पैसे मस्तानों और गुंडों को दिया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान इनका इस्तेमाल हो सके.

सुश्री बनर्जी राज्य में रामनवमी का उत्सव नहीं करने देती. अब लोकसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद हिंदू वोटों को लुभाने की कवायद कर रही है, लेकिन दुर्गा पूजा जैसे त्योहार को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version