खड़गपुर: गुड़गुड़ीपाल थाना अंतर्गत देलुआ गांव में भाजपा-तृणमूल समर्थकों में झड़प हुई. इल दौरान तीन महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर है.
Advertisement
भाजपा-तृणमूल समर्थकों में झड़प, पांच जख्मी
खड़गपुर: गुड़गुड़ीपाल थाना अंतर्गत देलुआ गांव में भाजपा-तृणमूल समर्थकों में झड़प हुई. इल दौरान तीन महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर है. गौरतलब है कि देलुआ गांव स्थित एक चाय की दुकान में तृणमूल और भाजपा समर्थक […]
गौरतलब है कि देलुआ गांव स्थित एक चाय की दुकान में तृणमूल और भाजपा समर्थक अपने-अपने गुट के लोगों के साथ चाय पी रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों दलों के लोगों ने एक दूसरे पर कटाक्ष किया. इसी को लेकर दोनों गुटों में झड़प हो गयी. दोनों दलों के और भी समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गये.
मारपीट के दौरान लाठी, ईंट, पत्थर भी चले. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति को काबू करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा गया. भाजपा का आरोप है कि इलाके में भाजपा की बढ़ रही ताकत से तृणमूल समर्थक घबरा रहे हैं इसलिए गुंडागर्दी पर उतर आये हैं. वहीं तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थक इलाके में राजनीति कम और गुंडागर्दी ज्यादा कर रहे हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement