Loading election data...

राज्यपाल ने बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर जतायी चिंता, अर्जुन सिंह से मिलने पहुंचे अस्पताल

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था तथा जारी हिंसा पर चिंता जतायी. सोमवार को श्री धनखड़ बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को देखने गये, जो बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. श्री सिंह को रविवार को अपने बैरकपुर इलाके में झड़प के दौरान सिर में चोटें आयी थीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 4:47 PM

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कानून व्यवस्था तथा जारी हिंसा पर चिंता जतायी. सोमवार को श्री धनखड़ बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को देखने गये, जो बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. श्री सिंह को रविवार को अपने बैरकपुर इलाके में झड़प के दौरान सिर में चोटें आयी थीं.

श्री धनखड़ ने अर्जुन सिंह से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि एक प्रणाली होनी चाहिए कि सभी लोग अनुशासित तरीके से कार्य करें. राज्यपाल ने कहा कि वह दिल्ली में थे और अर्जुन सिंह से मिलने के लिए अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ कर सुबह आये. श्री सिंह की स्थिति स्थिर है. उन्हें आशा है कि उनकी चिकित्सा बेहतर तरीके से होगी. यह एक गंभीर घटना है.

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के बाद उन्होंने पहली बार राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसा को देखकर दुख होता है. वह दुखी हैं. राज्य में हालात शांतिपूर्ण है लेकिन राज्य में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. जरूरत पश्चिम बंगाल के भी विकास के पथ पर चलने की है.

ज्ञात हो कि अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने उन पर हमला किया जिससे उनके सिर में चोट आयी. वह उस समय अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय पर कथित रूप से कब्जा करने के खिलाफ जिले के कांकीनाड़ा में ‘शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन’ कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version