Loading election data...

बंगाल में ममता का एलान, एनआरसी के खिलाफ राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेगी तृणमूल

– 12 सितंबर को चिड़ियामोड़ से श्यामबाजार तक निकाली जायेगी रैली कोलकाता : असम में जारी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) सूची के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर तृणमूल कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 9:14 PM

– 12 सितंबर को चिड़ियामोड़ से श्यामबाजार तक निकाली जायेगी रैली

कोलकाता : असम में जारी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) सूची के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर तृणमूल कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में राज्य के विभिन्न जिला के अध्यक्ष मौजूद थे.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने असम में एनआरसी की अंतिम सूची से बाहर रखे गये 19 लाख से अधिक लोगों के भविष्य को लेकर चिंता प्रकट की. उन्होंने पार्टी नेताओं से लोगों के बीच जाकर उन्हें भाजपा की भयावह चालबाजियों के बारे में बताने को कहा.

उन्होंने लोगों को यह भी बताने को कहा कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आयी तो वह यहां भी एनआरसी लागू कर सकती है. तृणमूल नेत्री ने कहा कि असम, पश्चिम बंगाल का पड़ोसी राज्य है, इसके कारण मुसीबत की इस घड़ी में राष्ट्रीय पार्टी की नेत्री होने के कारण अपने पड़ोसी राज्य के लोगों के पास खड़ा रहना उनका फर्ज है.

एनआरसी और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सात व आठ सितंबर को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी. 12 सितंबर को उत्तर कोलकाता में चिड़िया मोड़ से श्याम बाजार तक रैली निकाली जायेगी, इसमें तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के खुद मौजूद रहने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि असम के मूल निवासियों की पहचान करने से जुड़ी एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को जारी की गयी थी, जिसमें 19 लाख लोगों के नाम नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version