ममता के इशारे पर मेरी हत्या की साजिश चल रही है : अर्जुन सिंह

मेरी हत्या करने पर पुलिस कमिश्नर को फिर पुरस्कार मिलेगा सीपी ने साजिश के तहत बट से मार कर की थी हत्या की कोशिश कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर मेरी हत्या की साजिश चल रही है. पुलिस कमिश्नर ने पूरी साजिश के तहत ही मुझ पर हमला कर हत्या की कोशिश की थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:28 AM

मेरी हत्या करने पर पुलिस कमिश्नर को फिर पुरस्कार मिलेगा

सीपी ने साजिश के तहत बट से मार कर की थी हत्या की कोशिश
कोलकाता :मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर मेरी हत्या की साजिश चल रही है. पुलिस कमिश्नर ने पूरी साजिश के तहत ही मुझ पर हमला कर हत्या की कोशिश की थी, क्योंकि तरीके से पुलिस कमिश्नर ने मेरे सिर पर वार किया था. पहले लगा कि लाठी से चोट लगी है, लेकिन बाद में पता चला कि रिवॉल्वर की बट से मारा गया था.
मंगलवार को अस्पताल से निकलने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए ये बातें बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने कहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब ममता बनर्जी द्वारा रची गयी साजिश है, वह मुझे मरवाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि सीपी से कई बार शिकायत करने गया था लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं सुनी. दो दिनों के अंदर ही मैं ममता बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दायर करूंगा. उन्होंने कहा कि यहां सांसद, विधायक, वकील, डॉक्टर, शिक्षक और महिला कोई सुरक्षित नहीं है.
जब से मैं भाजपा पार्टी में शामिल हुआ तब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक के बाद एक झूठा केस दर्ज करवायी हैं, अब तक 47 मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पहले एक बार मुझ पर हमले के लिए मनोज वर्मा को पुरस्कार मिला है और अब हत्या करने के बाद उन्हें फिर पुरस्कार मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं पहले से बेहतर हूं. बहुत लोग मिलने के आ रहे थे, जिस कारण से अब घर लौट रहा हूं. वे अस्पताल से निकलने के बाद अपने घायल समर्थकों से मिलने पहुंचे और साथ ही जेल में बंद कई समर्थकों की भी स्थिति की जानकारी लिये.

Next Article

Exit mobile version